Last Updated: Sunday, July 8, 2012, 23:30

लंदन : वैज्ञानिकों का दावा है कि भांग के पौधों का उपयोग मोटापा संबंधी बीमारियों से लड़ने के लिए किया जा सकता है।
उनका कहना है कि भांग के पत्तों में दो ऐसे यौगिक पाए जाते हैं जो शरीर में वसा के उपाय को बढ़ा देते हैं।
जानवरों पर हुए परीक्षणों में यह बात सामने आयी है कि पौधे से प्राप्त दोनों यौगिक टीएचसीवी और कैनाबिडियोल टाइप-2 मधुमेह के इलाज में मदद कर सकता है।
इसके अलावा यह कोलेस्ट्रॉल की मात्रा घटा सकता है और यकृत जैसे अंगों से वसा को कम कर सकता है।
अध्ययन के निदेशक स्ट्रेफ राइट का कहना है कि हम इसके दूसरे चरण का परीक्षण कर रहे हैं और हमें इस वर्ष के अंत तक नतीजा मिलने की आशा है । (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 8, 2012, 23:30