Last Updated: Tuesday, August 21, 2012, 19:58

लंदन : मोटापे से दूर रहने की एक और बड़ी वजह, एक नये अध्ययन में दावा किया गया है कि मोटापा से दिमाग तक होने वाले खून के प्रवाह में कमी आती है और इससे मोटे लोगों में डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है ।
दस साल चले अध्ययन में हजारों अधेड़ कामगारों की जीवनशैली का अध्ययन किया गया । अध्ययन में पाया गया कि उच्च रक्तचाप जैसी समस्या से पीड़ित मोटापे के शिकार लोगों ने तंदरूस्त लोगों के मुकाबले मानसिक जांचों में खराब प्रदर्शन किया ।
‘डेली एक्सप्रेस’ की खबर में बताया गया कि 50 साल की औसत उम्र के करीब 6,500 ब्रितानियों की दस साल के भीतर तीन बार मानसिक जांच की । नतीजों में पाया गया कि जो मोटापा के साथ उच्च रक्तचाप, मधुमेह और उच्च कोलेस्ट्रोल जैसी समस्याओं से ग्रस्त थे, उनकी मानसिक जांच के नतीजों में स्वस्थ व्यक्तियों की तुलना में 22 . 5 फीसदी की कमी पाई गई । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 21, 2012, 19:58