लंबे समय तक नाइट ड्यूटी करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक -Night duty longer be hazardous to health

लंबे समय तक नाइट ड्यूटी करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक

लंबे समय तक नाइट ड्यूटी करना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक लंदन : वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि तीस सालों से अधिक समय तक रात्रि पाली में काम करने से महिलाओं के स्तन कैंसर की चपेट में आने का खतरा दोगुना हो सकता है ।

ब्रिटिश मेडिकल जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि शोधकर्ताओं ने रात्रि पाली और स्तन कैंसर का खतरा बढ़ने के बीच संबंध का पता लगाने का प्रयास किया।

उन्होंने स्तन कैंसर से पीड़ित 1134 महिलाओं और स्वस्थ 1179 महिलाओं की जांच की । ये सभी एक समान आयु की थीं । वैंकूवर , ब्रिटिश कोलंबिया , किंगस्टन और ओंटारियो में यह अध्ययन किया गया।

शोध के बाद वैज्ञानिकों ने पाया कि रात्रि पाली में काम करने से स्तन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है । इससे पूर्व भी इस विषय में अध्ययन किए गए थे लेकिन वे सामान्य रूप से नर्सो तक ही सीमित रहे थे । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, July 2, 2013, 16:16

comments powered by Disqus