Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 19:02

लॉस एंजिलिस : लिपस्टिक, हैंडवाश और इसी तरह की घर में इस्तेमाल आने वाली अनेक चीजों में एक रसायन र्ढे से उपयोग किया जाता है जिससे दिल की परेशानियां पैदा हो सकती हैं और मांसपेशियों में दुर्बलता आ सकती है।
कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पाया कि घरेलू उपयोग के सैकड़ों सामानों में इस्तेमाल होने वाला रसायन ट्राइक्लोसान उस प्रक्रिया को बाधित कर सकता है जिससे हृदय समेत मांसपेशियां मस्तिष्क से सिग्नल प्राप्त करती हैं।
चूहों पर प्रयोग में वैज्ञानिकों ने पाया कि ट्राइक्लोसान से संपर्क के 20 मिनट के अंदर हृदय की सक्रियता में 25 प्रतिशत की कमी आ जाती है। उन्होंने आगाह किया कि ऐसे मजबूत साक्ष्य हैं कि यह मानव स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।
बहरहाल, नियामक और विशेषज्ञों का कहना है कि उत्पादों में ट्राइक्लोसान का स्तर सुरक्षित है और चूहों में इंजेक्शन से दी गई इसकी मात्रा उससे कहीं ज्यादा है जिसके संपर्क में मानव आते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 18:40