Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 14:20

ह्यूस्टन : जिन लोगों के खून में विटामिन डी का स्तर कम होता है उन्हें दिल का दौरा पड़ने का खतरा अधिक होता है। डेनमार्क के कोपेनहेगन यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के अनुसंधानकर्ताओं ने पाया है कि खून में विटामिन डी के स्तर का संबंध हृदय की दो बीमारियों मायोकार्डियल इन्फाक्र्शन और इश्चेमिक हार्ट डिजीज से होता है।
अनुसंधानकर्ताओं ने 10,170 महिलाओं और पुरूषों को विटामिन डी युक्त आहार दिए बिना उनके खून में बेसलाइन सीरम 25 हाइड्रोक्सीविटामिन डी का अध्ययन किया। इन लोगों के स्वास्थ्य पर 29 साल नजर रखी गई। इनमें से 3100 लोगों को इश्चेमिक हार्ट डिजीज जबकि 1625 लोगों को मायोकार्डियल इन्फाक्र्शन की समस्या हुई। 6747 लोगों की मौत हो गई। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 12, 2012, 14:20