Last Updated: Monday, December 19, 2011, 04:37
लंदन : आपकी उम्र ढल रही है और आप डिमेंशिया या स्मृतिलोप से दूर रहना चाहते हैं? तब आप रोजाना विटामिन बी लें क्योंकि एक नए अध्ययन का कहना है कि यह ना सिर्फ स्मृति क्षरण बल्कि अल्जाइमर्स से भी आपको बचा सकता है।
ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है और पाया है कि विटामिन बी की रोजाना खुराक बुढ़ापे में स्मृति क्षरण को बहुत हद तक रोकता है और अल्झाइमर्स से बचाता है।
ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस अध्ययन में 250 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। अध्ययन दो साल तक चला।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 19, 2011, 10:07