विटामिन सी दिलाता है अल्जाइमर से मुक्ति

विटामिन सी दिलाता है अल्जाइमर से मुक्ति

विटामिन सी दिलाता है अल्जाइमर से मुक्ति बर्लिन: एक नये अध्ययन में यह बात सामने आयी है कि खुराक में विटामिन सी को शामिल करने से अल्जाइमर रोग को दूर रखा जा सकता है।

जर्मन वैज्ञानिकों द्वारा किये गये इस अध्ययन के अनुसार डिमनीशिया के रोगियों में अन्य लोगों की तुलना में एंटीआक्सीडेंट विटामिन सी और बीटा केरोटिन का स्तर कम होता है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि लोगों की खुराक में एंटीआक्सीडेंट बढ़ाकर इस रोग की आशंका को दूर किया जा सकता है।

जर्मनी के उल्म विश्वविद्यालय के प्राध्यापक गेब्रियल नागेल एवं क्रिस्टीन वान आर्मिन ने पता लगाया है कि विटामिन सी और बीटा केरोटिन की मात्रा मामूली डिमनीशिया से पीड़ित रोगियों में सामान्य लोगों की तुलना में काफी कम होता है।

नागेल ने एक बयान में कहा कि अल्जमाइमर रोग की शुरूआत एवं इसके विकास को संभावित रूप से प्रभावित करने के लिए हमें इसके संभावित जोखिम कारकों के प्रति अवगत रहना होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 13:47

comments powered by Disqus