Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 05:16
वाशिंगटन : अनुसंधानकर्ताओं ने ऐसे प्रमाण मिलने का दावा किया है जिनसे पता चलता है कि विटामिन सी मस्तिष्क कैंसर के मरीजों के ट्यूमर को तेजी से खत्म कर सकता है। अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि यह खोज मस्तिष्क कैंसर के मरीजों के लिए इलाज विकसित करने में मददगार हो सकती है।
ओटैगो विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों की अगुवाई वाले एक अंतरराष्ट्रीय अनुसंधानकर्ता दल ने कहा है कि उनके अनुसंधान से पता चला है कि विटामिन सी की अधिक मात्रा के सेवन से कैंसर के मरीजों की रेडियेशन थेरेपी के दौरान मस्तिष्क में पाया जाने वाला ट्यूमर खत्म करना आसान हो जाता है।
अध्ययन में अनुसंधानकर्ताओं ने विश्लेषण किया कि विटामिन सी की अधिक मात्रा और रेडियेशन से, मस्तिष्क के ट्यूमर ग्लिओब्लास्टोमा मल्टीफार्म, जीबीएम से अलग की गई कोशिकाओं के बचने की दर, सामान्य कोशिकाओं की तुलना में कितनी है।
उन्होंने पाया कि रेडियेशन से पहले विटामिन सी की अधिक मात्रा देने से डीएनए क्षतिगस्त हो जाता है और कोशिका की मौत हो जाती है। अध्ययन के नतीजे ‘फ्री रेडिकल बायोलॉजी एंड मेडिसिन’ जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 10:46