Last Updated: Thursday, August 16, 2012, 14:49
वाशिंगटन : गर्भावस्था के दौरान प्रतिदिन अधिक मात्रा में शराब पीने वाली महिलाओं के बच्चों का विकास कम होता है। हॉवर्ड मेडिकल स्कूल के वैज्ञानिकों ने एक ताजा अध्ययन में पाया कि प्रतिदिन तीन यूनिट तक शराब पीने वाली महिलाओं के बच्चों की लंबाई कम मात्रा या शराब नहीं पीने वाली महिलाओं के बच्चों की तुलना में कम होती है।
अध्ययन में पाया गया कि इसका प्रभाव ऐसे बच्चों की आयु बढ़ने पर भी होता है। अनुसंधानकर्ताओं ने अपने इस अध्ययन के तहत ऐसी 85 गर्भवती महिलाओं के समूह का परीक्षण किया जो प्रतिदिन कम से कम ढाई सौ मिलीलीटर शराब का सेवन करती हैं।
महिलाओं के इस समूह की तुलना 63 ऐसे गर्भवती महिलाओं के समूह से की गई जो या तो शराब नहीं पीती या कम पीती हैं। अध्ययन का नेतृत्व करने वाले डॉ. रॉबर्ट कार्टर ने कहा, ‘हमने पाया कि अधिक शराब पीने वाली महिलाओं की जन्म लेने वाली संतानों का वजन, लंबाई और सिर की परिधि कम थी।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 16, 2012, 14:49