शराब के दुष्प्रभावों से बचाएगा स्ट्राबेरी - Zee News हिंदी

शराब के दुष्प्रभावों से बचाएगा स्ट्राबेरी

लंदन : अगर किसी दिन शराब ज्यादा पी लिए हों तो वैज्ञानिकों का कहना है कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। शाम को पीने के बाद अगले दिन होने वाले खराब पेट को लेकर आप चिंतित हैं तो स्ट्राबेरी का सेवन करें, क्योंकि यह आपके पेट को शराब से होने वाले नुकसान से बचा सकती है।

 

इटली, स्पेन और सर्बिया के वैज्ञानिकों के एक दल ने पाया कि स्ट्राबेरी शराब से आमाशय का बचाव करती है जिससे आमाशय के अल्सर के बेहतर इलाज की उम्मीदें जगी हैं। अपने खोज में वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला के चूहों को इथेनाल दिया और पाया कि जिन चूहों ने स्ट्राबेरी का सेवन किया था, उनके माशय की परत को अन्य चूहों के मुकाबले कम नुकसान पहुंचा था।

 

शोध के इन नतीजों से पता चलता है कि स्ट्राबेरी का सेवन करने से पेट के रोगों से बचा जा सकता है और अमाशय में अल्सर होने की प्रक्रिया को धीमा किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 29, 2011, 19:32

comments powered by Disqus