Last Updated: Tuesday, June 18, 2013, 01:05
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : अपने कई औषधीय गुणों के लिए सदियों से सम्मानित नीम वर्तमान युग की बड़ी जानलेवा बीमारी कैंसर से भी दो-दो हाथ करने की क्षमता रखता है, यह तथ्य हाल ही में सेहत विज्ञानियों की नजर में आया है। शोध में नीम की पत्तियों में एक विशेष कम्पाउंड पाया, जो कैंसर सेल्स के साथ शरीर के इम्यून सिस्टम की लड़ाई को सपोर्ट देने में खासा सक्षम है। वैसे भी कई मायनों में नीम का सेवन शरीर के लिए लाभाकरी है।
एक जर्नल में प्रकाशित शोध में वैज्ञानिकों ने उन्नत चरण के सर्वाइकल कैंसर से पीडि़त 17 मरीजों की कैंसर सेल्स लेकर उस पर किए प्रयोग के नतीजे का खुलासा किया है। इस अध्ययन से उन्हें नीम की पत्ती द्वारा कैंसर के विकास को रोकने के तरीके का पता चल गया। पहले कुछ वैज्ञानिक अध्ययनों में कहा गया था कि नीम प्रजनन तंत्र पर बुरा असर डाल सकता है, लेकिन हमारे अध्ययन में इसे सिरे से नकार दिया गया।
First Published: Tuesday, June 18, 2013, 01:05