शुगर का लेवल बताएगा अब कांटैक्ट लेंस

शुगर का लेवल बताएगा अब कांटैक्ट लेंस

शुगर का लेवल बताएगा अब कांटैक्ट लेंसलंदन : डायबिटीज मरीजों के लिए एक खुशखबरी है। शुगर का स्तर जानना मरीजों के लिए अब और आसान होगा। वैज्ञानिकों ने रंग बदलने वाला एक विशेष प्रकार का कांटैक्ट लेंस तैयार किया है जो आपके आंसुओं से शुगर के स्तर की सही जानकारी देगा। इस नई विधि के बाद लोगों को बार-बार जांच के लिए खून देने की भी जरूरत नहीं रहेगी।

ओहियो में एकरान युनीवर्सिटी की टीम के शोधकर्ताओं का कहना है कि व्यक्ति के शरीर में शर्करा का पाचन अगर सही तरीके से नहीं हो रहा है और शर्करा की मात्रा शरीर में बढ़ती जा रही है तो इस कांटैक्ट लेंस का रंग बदल जाएगा।

टीम के प्रमुख डॉ. जून हू ने बताया कि हाईस्कूल के केमिस्ट्री लैब में पीएच पेपर जैसा यह काम करता है। डेली मेल को उन्होंने बताया कि पीएच टेस्ट में प्रोटान के समान यहां शर्करा के अणु काम करते हैं। ये लेंस में समाए रंग को बदल देते हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 26, 2012, 10:50

comments powered by Disqus