सीमित मात्रा में शराब दूर भगाएगा अस्थमा! - Zee News हिंदी

सीमित मात्रा में शराब दूर भगाएगा अस्थमा!

लंदनः शराब पीने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. आठ साल के लंबे अध्ययन के बाद यह पता चला है कि जो लोग एक सप्ताह में दो या तीन ग्लास शराब पीते हैं उन्हें अस्थमा से पीड़ित होने का खतरा कम हो जाता है.
डेनमार्क के कोपेनहेगन के बिस्पेबजेर्ग अस्पताल में शोधकर्ताओं ने पाया कि जो नियंत्रित मात्रा में शराब पीते हैं वो ज्यादा मात्रा में शराब पीने वालों की तुलना में अधिक स्वस्थ्य महसूस करते हैं. हालांकि ज्यादा पीने वालों को खतरा बढ़ जाता है

शोधकर्ताओं ने 12 से 41 आयु वर्ग के 40 हजार लोगों पर आठ साल तक अध्ययन किया. उन्होंने पाया कि नियंत्रित मात्रा में शराब का सेवन करने वाले 6 फीसदी लोग में अस्थमा का खतरा कम हुआ. जबकि 4.5 फीसदी लोग जो शराब अधिक मात्रा में सेवन किया उनमें अस्थमा का खतरा अधिक पाया गया. जिसने हफ्ते में 2 या 3 ग्लास शराब या बियर पी,  उसमें अस्थमा का जोखिम कम पाया गया. करीब 4 फीसदी से भी कम.

अध्ययन के लेखक सोफी लिबरोथ ने एम्टर्डम में यूरोपीय श्वसन सोसायटी जो निष्कर्ष प्रस्तुत किया. उसमें कहा गया कि अत्यधिक शराब का सेवन स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है. लेकिन कम सेवन से अस्थमा जैसे खतरे को कम किया जा सकता है.सभी तथ्यों की जांच से पता चला कि अस्थमा  होने का कारण और उसे रोकने के क्या उपाय होने चाहिए.

अस्थमा पर शराब का प्रभाव के पिछले अध्ययनों में मिश्रित परिणाम आए हैं जबकि कुछ अध्ययनों से पता चला है कि शराब अस्थमा रोगियों के लिए लाभकारी है. कई दूसरे रिपोर्ट में शराब का प्रभाव हानिकारक बताया गया है.

ब्रिटेन के अस्थाम विशेषज्ञ मेटकाफ का कहना है कि इस अध्ययन से बहुत ही कारगर शोध सामने आया है जिससे अस्थमा के खतरे को कम किया जा सकता है. हालांकि उन्होंने कहा कि अगर लोग अपने शराब पीने की आदत को बदलते हैं उनके लिए फायदा है.

First Published: Monday, September 26, 2011, 19:13

comments powered by Disqus