सेहत के लिए सबसे सर्वोत्तम आहार शाकाहार

सेहत के लिए सबसे सर्वोत्तम आहार शाकाहार

सेहत के लिए सबसे सर्वोत्तम आहार शाकाहार नई दिल्ली: दुनियाभर में शाकाहार और मांसाहार पर लंबे समय से बहस चल रही है, लेकिन जानकारों का मानना है कि शाकाहारी भोजन मनुष्य को फ्लू जैसी रोजमर्रा की बीमारियों के साथ कैंसर जैसी घातक बीमारियों को दूर रखने में मदद करता है। सर्वे के दौरान मिले तथ्यों के मुताबिक जानकार बताते है कि शरीर के लिये शाकाहारी खाना सबसे अच्छा है। मांस, अंडे और डेयरी उत्पाद छोड़ देने से कम वसा, कम कोलेस्ट्राल और बहुत पौष्टिक खाना मिलता है।

सर्वे के मुताबिक शाकाहारी खाने में कोलेस्ट्राल नहीं होता और वसा भी कम होती है और यह कैंसर के खतरे को 40 फीसद कम करता है। शाकाहारी खाने में सोया दूध, अनाज, फल, सब्जियां, बादाम और जूस हमारी रोजमर्रा की विटामिन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, प्रोटीन की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

जानकारों का मानना है कि शाकाहारी लोग फ्लू जैसी रोजमर्रा की बीमारियों से जल्दी प्रभावित नहीं होते हैं। मांसाहारी लोगों को शाकाहारी खाना खाने वालों की तुलना में मोटे होने का खतरा नौ गुना ज्यादा होता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 13, 2012, 19:35

comments powered by Disqus