Last Updated: Friday, December 30, 2011, 11:34
लंदन : ब्रिटेन में वैज्ञानिकों का कहना है कि स्टेम कोशिकाओं के उपचार से बहरेपन को रोका जा सकता है। कीले यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अध्ययन के दौरान पाया कि कान के भीतर की कोशिकाएं उम्र के साथ क्षीण होने लगती है। ये कोशिकाएं पोटैशियम और सोडियम के स्तर को बनाए रखने में मदद करती हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि एक बार जब ये कोशिकाएं मर जाती हैं और सही ढंग से काम नहीं करती हैं तो कान के भीतर का आंतरिक हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है। शोधकर्ता डॉ. डेव फर्नीस ने कहा कि तीन साल के अध्ययन के बाद पता चला कि सुनने की क्षमता के खत्म होने की क्या वजह है। समाचार पत्र ‘द डेली टेलीग्राफ’ के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अगर शोध कामयाब रहता है तो बहरेपन की समस्या को रोका जा सकेगा।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 17:06