स्तनपान से कैंसर का खतरा कम - Zee News हिंदी

स्तनपान से कैंसर का खतरा कम

लंदन: मां का दूध शिशु के लिए सर्वोत्तम आहार है। यह बात जगजाहिर है, लेकिन विशेषज्ञों ने अब कहा है कि स्तनपान करने वाले शिशु को भविष्य में अल्जाइमर से लेकर कैंसर तक होने का खतरा टल सकता है।

 

एक अंतरराष्ट्रीय दल ने कहा है कि माता के दूध में स्टेम कोशिका होती है जो अल्जाइमर से लेकर कैंसर जैसे रोग तक का प्रतिरोध कर सकती है। मां के दूध में प्रचुर मात्रा में स्टेम कोशिका होती है।

 

यह दूध स्टेम कोशिका के लिए तैयार एवं नैतिक स्रोत मुहैया बन सकता है, जिसे शरीर में किसी भी कोशिका में परिवर्तित होने की क्षमता को लेकर मरम्मत किट के रूप में देखा जाता है।

 

वैज्ञानिकों ने बताया कि कैंसर, दृष्टिहीनता, मधुमेह, अल्जाइमर, पर्किंसन और लकवा, इन सभी रोगों को ठीक करने में मास्टर कोशिका महत्चपूर्ण होती है।

 

वेस्टर्न आस्ट्रेलिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर फोटेइनी हासीइटोउ के हवाले से डेली मेल अखबार ने बताया है कि स्तनपान स्टेम कोशिका उपचार के लिए एक नया उत्साहजनक अवसर पेश करती है।

 

इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि एक महिला अपने दूध में मौजूद स्टेम कोशिका को सुरक्षित रख सकती है और बाद में मधुमेह जैसी बीमारियों के इलाज में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 18, 2011, 17:03

comments powered by Disqus