Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 12:56

लंदन : दुनिया भर की करोड़ों महिलाओं के लिए खुशखबरी, तीन वर्षों के भीतर स्तन कैंसर की वैक्सीन हकीकत बन सकती है।
यूनिवर्सिटी ऑफ जॉर्जिया की अगुवाई में एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने वैसे तो वैक्सीन तैयार कर लिया है लेकिन वैज्ञानिकों ने बाजार में इसे लाने से पहले इंसानी कोशिकाओं पर परीक्षण करना शुरू किया है।
‘सन’ के मुताबिक, वैज्ञानिकों का कहना है कि ट्यूमरों को नष्ट करने की प्रतिरक्षा प्रणाली को सीख देने वाला इंजेक्शन प्रयोगशाला में 90 फीसदी मामलों में कामयाब रहा।
चूहों पर किए गए परीक्षणों में स्तन और अग्न्याशय ट्यूमरों के खिलाफ यह परीक्षण कामयाब रहा।
वैज्ञानिकों की टीम अब इंसानी कोशिकाओं पर परीक्षण की तैयारी कर रही है और यह परीक्षण 2013 तक शुरू हो जाएगी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 18:27