हेलमेट से सुनने की क्षमता कम! - Zee News हिंदी

हेलमेट से सुनने की क्षमता कम!

सुनने की क्षमता कम कर सकता है हेलमेट
लंदन. हेलमेट की जरूरत हर बाइक सवार को होती है क्योंकि यह उसकी सुरक्षा के लिए जरुरी है. बाइक चलाते समय सिर की सुरक्षा में हेलमेट भले ही मददगार साबित होता है लेकिन इससे सुनने की क्षमता कम हो सकती है. एक नए शोध में यह दावा किया गया है.


 जर्नल आफ द अकाउस्टिकल सोसायटी आफ अमेरिका की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के बाथ एंड बाथ स्पा विश्वविद्यालय में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, प्रबंधन और मनोविज्ञान के शोधकर्ताओं कैनेडी ओ. अडेटिफा, एम. कार्ली, एन. हॉल्ट और आई. वाकर ने वायुप्रवाह और शोर के स्वरूप के बीच संबंधों की जांच की.

उन्होंने अपने अध्ययन में पाया कि भारी वाहन हर्ले के इंजन की आवाज तेज होती है लेकिन बाइक चलाने वालों के लिए सबसे अधिक शोर उनके हेलमेट से टकराने वाली हवा से उत्पन्न होता है.

अध्ययन के मुताबिक एक निर्धारित रफ्तार पर शोर एक सुरक्षित स्तर तक पहुंचता है लेकिन हेलमेट से हवा टकराने पर ज्यादा शोर होता है.

शोधकर्ताओं को इस बात की उम्मीद है कि इन तथ्यों को ध्यान में रखकर उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे हल्के किस्म के हेलमेट बनाए जा सकेंगे जिससे तेज रफ्तार का असर सुनने की क्षमता पर न पड़े और बाइक चालक तेज रफ्तार का लुत्फ उठा सकें.

 

First Published: Monday, August 1, 2011, 13:19

comments powered by Disqus