हॉर्ट अटैक को बुलावा है कोकीन का सेवन

हॉर्ट अटैक को बुलावा है कोकीन का सेवन

हॉर्ट अटैक को बुलावा है कोकीन का सेवन मेलबर्न : एक नए अध्ययन में यह बात सामने आई है कि पार्टियों में कोकीन के लगातार सेवन के कारण युवाओं की धमनियां सख्त हो जाती हैं। साथ ही इसके कारण उच्च रक्तचाप और हृदयाघात का भी खतरा बना रहता है। अपने तरह के पहले अध्ययन में शोधकर्ताओं ने पाया कि कोकीन के सेवन से अधिक रक्त का थक्का बनने और दिल पर जोर पड़ने के कारण हृदयाघात का खतरा पैदा हो जाता है।

आस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए एमआरआई का प्रयोग करते हुए 20 युवाओं में कोकीन के प्रभाव तुलना की। कोकीन का सेवन न करने वालों के बजाय इसका सेवन करने वालों में रक्त धमनियां 30 से 35 प्रतिशत तक सख्त हो गईं थीं। इससे संबंधित शोध अध्ययन करने वाली गेमा फिग्ट्री ने बताया कि यह बहुत ही दुखद है कि युवा इसका सेवन कर रहे हैं और उन्हें इसके प्रभाव की कोई जानकारी नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 15:46

comments powered by Disqus