एक-दूसरे को नजरअंदाज कर रहे हैं रिहाना, ब्राउन--Rihanna snubs Chris Brown

एक-दूसरे को नजरअंदाज कर रहे हैं रिहाना, ब्राउन

एक-दूसरे को नजरअंदाज कर रहे हैं रिहाना, ब्राउनलास एंजिल्स : गायिका रिहाना व उनके पुरुष मित्र क्रिस ब्राउन के बीच एक बार फिर अलगाव की अफवाहें हैं। यहां एक पार्टी में रिहाना के ब्राउन के नजदीक की सीट पर बैठने से इंकार करने के बाद इस अफवाह को हवा मिली। यहां बुधवार को प्लेहाउस नाइट क्लब में पॉपुलर डिमांड्स की वर्षगांठ पर आयोजित पार्टी में दोनों एक-दूजे को नजरअंदाज करते दिखे।

एक वेबसाइट अनुसार, रिहाना ने ब्राउन के साथ और यहां तक कि उनके नजदीक बैठने से इंकार कर दिया। जब ब्राउन को रिहाना की मौजूदगी का पता चला तो वह भी परेशान नजर आने लगे। बताया गया है कि रिहाना और ब्राउन पार्टी में अलग-अलग ही आए थे और अलग-अलग ही गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 16, 2013, 11:53

comments powered by Disqus