Last Updated: Tuesday, August 23, 2011, 09:55
लंदन : मशहूर गायक जार्ज माइकल ने अपनी प्रेमिका केनी गोस के साथ संबंध टूटने की पुष्टि कर दी है. कांटेक्ट म्यूजिक के मुताबिक, ‘फेथ’ के गायक ने इससे पहले अपनी प्रेमिका के साथ संबंध टूटने की खबरों को खारिज कर दिया था. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि केनी गोस के साथ उनके संबंध दो साल पहले ही खत्म हो चुके हैं.
माइकल ने कहा, ‘इमानदारी से कहूं तो केनी और मैं लगभग ढाई साल से एक दूसरे के साथ नहीं हैं.’ इससे पहले मार्च में गोस के साथ तकरार और संबंध टूटने की खबर को माइकल ने मनगढंत बताया था.
First Published: Tuesday, August 23, 2011, 15:25