Last Updated: Monday, August 15, 2011, 04:53
लंदन : पॉप की मल्लिका लेडी गागा ने दो गाना तैयार किया है जो वह ब्रिटनी स्पीयर्स के साथ मिल कर गाएंगी. सन ऑनलाइन की खबरों के मुताबिक, दोनों गायिकाएं गुप्त रूप से एक साथ गाने की योजना बना रही हैं.
अटलांटिक सिटी में फेमी फेटल कंसर्ट के दौरान 25 वर्षीय गागा और 29 वर्षीय स्पीयर्स को स्टेज के पीछे संभावित युगल गाने के बारे में चर्चा करते हुए देखा गया. एक सूत्र ने बताया ‘दोनों ने लगभग एक घंटा तक एक गीत को साथ-साथ गाने को लेकर बाचतीत की. गागा के दिमाग में पहले से ही दो गीत हैं.’
First Published: Monday, August 15, 2011, 10:24