Last Updated: Monday, February 10, 2014, 09:04
गेट्रर नोएडा : यहां चल रहे वाहन मेले (ऑटो शो) में रविवार 1.2 लाख से अधिक लोग आए। सप्ताह भर चलने वाले इस मेले का आज पांचवां दिन था। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार ऑटो एक्सपो में रविवार को 1.21 लाख लोग आए।
अवकाश के दिन सबसे अधिक लोग मर्सीडीज बेंज, ऑडी तथा बीएमडब्ल्यू वाले हाल में आए। यहां आयोजकों को भीड़ को काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा मारति सुजुकी, हुंदै मोटर, फोर्ड, रेनो, टाटा मोटर्स तथा जगुआर लैंड रोवर के स्टाल पर भी अच्छी खासी भीड़ दिखी। मेला 11 फरवरी तक चलेगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 10, 2014, 09:04