Last Updated: Wednesday, April 16, 2014, 15:42
वाशिंगटन : अमेरिका में 2012 में काम करने वाले एक तिहाई से अधिक अस्थाई कर्मचारी भारत से रहे और उस साल यहां आने वाले गैर-आव्रजकों में भी सबसे अधिक तादाद भारतीयों की ही रही। यह बात एक आधिकारिक रिपोर्ट में कही गई। अमेरिका के गृह विभाग ने एक रपट में कहा गया कि अमेरिका में 2012 के दौरान आने वाले 18.7 लाख गैर-आव्रजक निवासी थे और इनमें भारतीयों की संख्या सबसे अधिक 4,30,000 रही जबकि चीन के नागरिकों की संख्या 2,10,000 और दक्षिण कोरियाइयों की संख्या 1,40,000 रही।
रिपोर्ट में कहा गया कि अमेरिका में रहने वाले 19 लाख गैर आव्रजकों में सबसे अधिक संख्या अस्थाई कर्मचारियों (45 प्रतिशत या 8,40,000) और छात्रों (38 प्रतिशत या 7,20,0000 रही। रिपोर्ट में कहा गया कि अस्थाई कर्मचारियों में 38 प्रतिशत नागरिक भारतीय नागरिक रहे और 45 प्रतिशत की उम्र 25-34 रही।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 16, 2014, 15:42