विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड़ नौकरियां देगा भारत : आनंद शर्मा

विनिर्माण क्षेत्र में 10 करोड़ नौकरियां देगा भारत : आनंद शर्मा

दावोस : भारत सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण क्षेत्र की भागीदारी 16 प्रतिशत के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक पहुंचायेगा और 10 करोड़ लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेगा। यह बात वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कही।

शर्मा विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की सालाना बैठक में हिस्सा लेने यहां पहुंचे हैं जहां वह विश्व भर की बड़ी कंपनियों के शीर्ष कार्यकारियों से मुलाकात करेंगे। शर्मा ने मंच के विनिर्माण संबंधी एक सत्र में कहा, ‘भारत ने सकल घरेलू उत्पाद में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी 16 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा है और 10 करोड़ लोगों के लिए रोजगार के मौके पैदा होंगे। यह आवश्यक है।’

मंत्री के मुताबिक भारत को विनिर्माण क्षेत्र का विस्तार करना चाहिए ताकि निर्यात बढ़ाया जा सके और निरंतरता सुनिश्चित की जा सके। राष्ट्रीय विनिर्माण नीति (एनएमपी) के तौर पर भारत विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि बढ़ाना और अगले दशक तक देश के सकल घरेलू उत्पाद के 25 प्रतिशत के बराबर करना चाहता है। इसका लक्ष्य है 2022 तक 10 करोड़ लोगों के लिए रोजगार पैदा करना।

विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर में गिरावट का देश के निर्यात पर हुआ है जो घटकर पिछले साल नवंबर में करीब छह प्रतिशत पर पहुंच गया। शर्मा आज निवेश संबंधी गोल मेज सम्मेलन के दौरान भारत और दूसरे देशों के करीब 80 उद्योगपतियों से मिलेंगे। कल उन्होंने डियाजियो, हेनकेन और शेल जैसी प्रमुख वैश्विक कंपनियों के प्रमुख से मुलाकात की थी और भारत में वृद्धि की संभावना को सामने रखा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 23, 2014, 18:33

comments powered by Disqus