Last Updated: Friday, October 18, 2013, 12:38
मुंबई : रिजर्व बैंक रुपये के चिह्न के साथ नये गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर वाला 10 रुपये का नोट जल्द जारी करेगा।
रिजर्व बैंक ने एक अधिसूचना में कहा ‘‘जल्द ही 10 रुपये का बैंक नोट जारी किया जायेगा जिसमें रुपये का प्रतीक चिह्न भी होगा। महात्मा गांधी श्रृंखला के इस नोट में गवर्नर रघुराम राजन के हस्ताक्षर होंगे।’’
रिजर्व बैंक ने कहा है कि इन नोटों पर प्रकाशन का वर्ष 2013 उसके पिछले भाग में प्रकाशित होगा। इन नोटों का डिजाइन 2005 में जारी महात्मा गांधी श्रंखला के 10 रुपये के बैंक नोट जैसा ही होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 18, 2013, 12:38