Last Updated: Sunday, November 24, 2013, 15:40
मुंबई : इस साल अगस्त में पेश राष्ट्रीय कौशल प्रमाण एवं मौद्रिक पुरस्कार योजना में अब तक 11,823 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया जिनमें से 1,279 ने प्रशिक्षण पूरा किया।
स्टार के तौर पर जानी जानेवाली योजना का लक्ष्य है स्वीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक पूरा होने पर मौद्रिक पुरस्कार देकर युवाओं को कौशल विकास के लिए प्रोत्साहित करना। एनएसडीसी के मुताबिक पूरे भारत में 2,393 प्रशिक्षण केंद्र हैं जिनमें से 1,708 एनएसडीसी के हैं और 685 गैर-एनएसडीसी केंद्र हैं।
राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी दिलीप शेनॉय ने कहा, ‘चालू वित्त वर्ष
2013-14 के लिए 10 लाख लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।’ शेनॉय ने कहा कि सेवा और विनिर्माण क्षेत्र की जरूरतें अलग-अलग हैं और ऐसे कौशल विकास कार्यक्रम से इस अंतर को पाटने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 24, 2013, 15:40