मंजूरी न मिलने से अटकी 15 लाख करोड़ की परियोजनाएं

मंजूरी न मिलने से अटकी 15 लाख करोड़ की परियोजनाएं

नई दिल्ली : विभिन्न मंजूरियां न मिलने व अन्य मुद्दों की वजह से 15 लाख करोड़ रुपये की औद्योगिक परियोजनाएं लंबित हैं। प्रधानमंत्री के परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) द्वारा जुटाए गए आंकड़ों में यह तथ्य सामने आया है।

इनमें से सबसे ज्यादा संकटग्रस्त बिजली क्षेत्र है। इस क्षेत्र की 7.14 लाख करोड़ रुपये की 136 परियोजनाएं लंबित हैं। इसके अलावा इस्पात क्षेत्र की 3.36 लाख करोड़ रुपये के निवेश की 25 परियोजनाएं अधर में हैं। जिन अन्य क्षेत्रों की निवेश परियोजनाएं अटकी हैं उनमें तेल एवं गैस क्षेत्र की 2.08 लाख करोड़ रुपये की 32 परियोजनाएं, विशेष आर्थिक क्षेत्र की 52,271 करोड़ रपये की परियोजनाएं, सड़क क्षेत्र की 40,155 करोड़ रपये व खान क्षेत्र की 37,399 करोड़ रपये की परियोजनाएं शामिल हैं।

पीएमजी ने कुल मिलाकर 319 लंबित परियोजनाओं की पहचान की हैं जो 15.19 लाख करोड़ रुपये के निवेश की हैं। हालांकि, रोजाना के आधार पर यह सूची बढ़ती जा रही है। जून में पीएमजी का गठन किया गया था। उसके बाद से यह 2.93 लाख करोड़ रुपये की 78 परियोजनाओं को मंजूरी दे चुका है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 6, 2013, 18:25

comments powered by Disqus