16756 NGO ने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया : सरकार

16756 NGO ने आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया : सरकार

नई दिल्ली : विदेशी सहायता प्राप्त करने वाले कुल 16,756 गैर-सरकारी संगठन एफसीआरए कानून के तहत वर्ष 2011-12 के लिए अपना वार्षिक आयकर रिटर्न दाखिल करने में विफल रहे हैं। गृह राज्यमंत्री आर पी एन सिंह द्वारा राज्यसभा में पेश किये गये आंकड़ों के अनुसार आंध्र प्रदेश में ऐसे संगठनों की सर्वाधिक संख्या है जहां ऐसे कुल 2,373 संगठन हैं।

ऐसी चूक करने वाले और अधिकतम मात्रा में विदेशी धन प्राप्त करने वाले गैर.सरकारी संगठन (एनजीओ) दिल्ली में स्थित हैं जिन्हें संचयी रूप से 2,285.75 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। मंत्री ने अपने उत्तर में कहा कि आज की तारीख तक एफसीआरए के तहत पंजीकृत एनजीओ की कुल संख्या 41,844 है। वर्ष 2011.12 के दौरान पंजीकृत एनजीओ द्वारा 11,548.28 करोड़ रुपये प्राप्त किये गये थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 21:24

comments powered by Disqus