चीन में पाइपलाइन फटने से 2,000 टन पेट्रोल बहा

चीन में पाइपलाइन फटने से 2,000 टन पेट्रोल बहा

बीजिंग : चीन में एक अन्य पाइपलाइन फटने की घटना से करीब 2,000 टन पेट्रोल का रिसाव हो गया। यह पाइपलाइन चीन की शीर्ष तेल कंपनी साइनोपेक की है। चीन के गुझोउ प्रांत में कल रात एक निर्माणाधीन भवन के पास हुयी दुर्घटना में पेट्रोल का पाइपलाइन फट गया। जिससे करीब 2,000 टन पेट्रोल का रिसाव हो गया। उल्लेखनीय है कि यह गैस पाइपलाइन फटने की दूसरी घटना है।

इससे पहले 22 नवंबर को क्विंगडाओ शहर में एक तेल पाइपलाइन फटने और उसमें विस्फोट होने से करीब 55 व्यक्तियों की मौत हो गयी थी, जबकि 160 व्यक्ति घायल हो गये थे। पिछले सप्ताह हुयी चीन की इस सबसे खराब औद्योगिक दुर्घटना से जुड़े मामले में 9 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है जिसमें सरकारी तेल कंपनी साइनोपिक के 7 अधिकारी भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 15:41

comments powered by Disqus