ऑटो एक्सपो: टोयोटा ने पेश की नई नवेली कोरोला ऑल्टिस

ऑटो एक्सपो: टोयोटा ने पेश की नई नवेली कोरोला ऑल्टिस

ग्रेटर नोएडा : टोयोटा किलरेस्कर मोटर ने अपनी कोरोला ऑल्टिस का एक नया संस्करण आज यहां पेश किया जो उन्नत खूबियों व नयी डिजाइन से युक्त है।

टोयोटा किलरेस्कर मोटर के प्रबंध निदेशक नाओमी इशी ने कहा कि 11वीं पीढ़ी की कोरोला आल्टिस को समय के हिसाब से डिजाइन किया गया है। कंपनी ने इस नए माडल की बुकिंग आज से शुरू कर दी है। इसकी कीमत का खुलासा मई में किया जाएगा और उसी समय से कार की बिक्री भी शुरू होगी। मौजूदा माडल की कीमत करीब 11 लाख रुपये है।

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 19:14

comments powered by Disqus