हिंडाल्को के दिल्ली ऑफिस से 25 करोड़ ‘बेहिसाब नकदी’ बरामद

हिंडाल्को के दिल्ली ऑफिस से 25 करोड़ ‘बेहिसाब नकदी’ बरामद

नई दिल्ली : सीबीआई ने यहां हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के कार्यालय में छापे के दौरान 25 करोड़ रपये की ‘बेहिसाब नकदी’ बरामद की। कोयला खान आवंटन में कथित भ्रष्टाचार के लिए हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के खिलाफ सीबीआई द्वारा पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है। हिंडाल्को के एक प्रवक्ता ने हालांकि कहा कि इस तरह की नकदी बरामदगी की उन्हें कोई सूचना नहीं है।

सीबीआई सूत्रों ने कहा कि पूर्व कोयला सचिव पी.सी. पारेख, आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के खिलाफ आठ साल पहले तालाबीरा दो और तीन कोयला ब्लाकों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के लिए एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद छह स्थानों पर छापेमारी की गई।

यह छापेमारी दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और भुवनेश्वर में की गई। उन्होंने कहा कि यहां संसद मार्ग में यूको बैंक भवन के चौथे तल पर स्थित कार्यालय में मारे गए छापे के दौरान टीम को 25 करोड़ रपये की बेहिसाब नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज मिले। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 22:16

comments powered by Disqus