Last Updated: Wednesday, March 12, 2014, 00:24

नई दिल्ली : वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि निकट भविश्य में 2जी व 3जी सेवाओं के शुल्क बराबर होंगे। कंपनी का मानना है 3जी की दरों में और कमी की थोड़ी गुंजाइश अब भी है। वोडाफोन इंडिया ने अपनी 3जी सेवा 2010-11 में शुरू की थी। उसने कहा है कि 3जी सेवा का शुल्क कभी 2जी के मुकाबले 6-7 गुना अधिक था जो अब घटकर केवल 1.5 गुना रह गया है।
वोडाफोन इंडिया के कारोबार प्रमुख (दिल्ली) सुब्रत पाधी ने आज यहां कहा, हमने लगभग चार महीने पहले 3जी डेटा कीमतों में कमी की थी। हमारा मानना है कि निकट भविष्य में 3जी व 2जी का शुल्क एक सा ही हो जाएगा। उन्होंने कहा कि यह समानता 2जी शुल्कों में बढोतरी या 3जी शुल्क दरों में कमी के जरिए आ सकती है। हालांकि डेटा दरों में और कटौती की मामूली गुंजाइश है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 12, 2014, 00:24