Last Updated: Monday, January 20, 2014, 23:28
नई दिल्ली : सीबीआई की विशेष अदालत ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोई, कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों समेत आरोपियों के बयान दर्ज कराने के लिये 3 मार्च की तारीख मुकर्रर की है। सीबीआई के विशेष अदालत के न्यायाधीश ओ पी सैनी ने मामले की सुनवाई अगली तारीख तक के लिये टाल दी क्योंकि अभियुक्तों से पूछे जाने वाले सवाल अभी तैयार नहीं हुए हैं।
अदालत ने कहा, आपराधिक दंड संहिता की धारा 313 के तहत आरोपियों के बयान रिकार्ड कराने के लिये सवाल अभी तैयार होने बाकी हैं। शुरू में न्यायाधीश अगली तारीख फरवरी में देना चाहते थे लेकिन अभियुक्तों के वकील ने और समय मांगा। इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई के लिये 3 मार्च की तारीख तय की। इससे पहले, अदालत ने 27 नवंबर 2013 को मामले में सीबीआई के गवाहों के बयान रिकॉर्ड किये थे।
अदालत ने सीबीआई के 153 गवाहों के बयान रिकार्ड किये जिसमें रिलायंस एडीएजी के चेयरमैन अनिल अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी, कंपनियों के लिये पूर्व में जनसंपर्क का काम करने वाली नीरा राडिया तथा महान्यायवादी जीई वाहनवती शामिल हैं।
मामले में राजा और कनिमोई के अलावा पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा, राजा के पूर्व निजी सचिव आर के चंदोलिया, स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक शाहिद उस्मान बलवा तथा विनोद गोयनका, यूनिटेक लि. के प्रबंध निदेशक संजय चंद्रा, रिलायंस अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के तीन शीर्ष अधिकारी गौतम दोषी, सुरेन्द्र पीपारा तथा हरि नायर के खिलाफ भी सुनवाई चल रही है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 23:28