Last Updated: Monday, April 21, 2014, 13:16
नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में मुकदमे का सामना कर रहे पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा, द्रमुक सांसद कनिमोई तथा 15 अन्य के बयान दर्ज करने की शुरूआत के लिए 5 मई की तारीख निर्धारित की है।
विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओपी सैनी ने अदालत द्वारा 824 पन्नों में पूछे गए 1,718 सवालों का जवाब देने के लिए आरोपियों द्वारा कुछ और समय मांगे जाने पर मामले को 5 मई तक के लिए स्थगित कर दिया। उन्होंने कहा कि समय आ गया है जब आरोपी मुझसे सीधे बात करेंगे। यह आरोपियों और न्यायाधीश के बीच बातचीत है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 21, 2014, 13:16