2जी घोटाला : ED ने दयालु अम्माल, कनिमोझी एवं राजा के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र

2जी घोटाला : ED ने दयालु अम्माल, कनिमोझी एवं राजा के खिलाफ दायर किया आरोपपत्र

2जी घोटाला : ED ने दयालु अम्माल, कनिमोझी एवं राजा के खिलाफ दायर किया आरोपपत्रज़ी मीडिया ब्यूरो


नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय ने 2जी घोटाला केस से संबंधित एक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ए. राजा और अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया। ईडी ने यह आरोपपत्र दिल्ली की एक अदालत में दायर किया है।

ईडी ने अपने आरोपपत्र में डीएमके की सांसद कनिमोझी, डीएमके सुप्रीमो एम करुणानिधि की पत्नी दयालु अम्माल एवं स्वान टेलीकॉम के प्रमोटर शाहिद बलवा का नाम आरोपी के रूप में शामिल किया है।

कोर्ट ईडी के आरोपपत्र पर 30 अप्रैल को सुनवाई करेगा।

ईडी ने इसके पहले कनिमोझी एवं ए. राजा की आय, संपत्तियों एवं निजी निवेश से जुड़े दस्तावेजों की जांच की थी। ईडी ने मामले में कुछ दूरसंचार कंपनियों एवं व्यक्तियों के खिलाफ जब्ती की कार्यवाही भी शुरू की थी।

इनके अलावा ईडी 2जी मामले में कुसेगांव फ्रूट्स एंड वेजिटेबल्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक आसिफ बलवा और सिनेयुग फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के राजीव अग्रवाल और करीम मुरानी के खिलाफ भी जांच कर रहा है।

First Published: Friday, April 25, 2014, 16:38

comments powered by Disqus