2जी मामला: ए राजा ने गवाह बनने की इच्छा जताई

2जी मामला: ए राजा ने गवाह बनने की इच्छा जताई

नई दिल्ली : पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा ने एक विशेष अदालत को बताया कि वह 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन घोटाला मामले में चल रही सुनवाई में खुद का बचाव करने के लिए बतौर गवाह पेश होने के इच्छुक हैं।

राजा ने विशेष सीबीआई जज ओ.पी. सैनी को दी अर्जी में कहा, आवेदक (राजा) मौजूदा मुकदमे में खुद को गवाह के तौर पर पेश करना चाहता है। इसके अलावा, राजा ने अपने पूर्व निजी सहायक एस.ई. राजन को भी बचाव पक्ष के गवाह के तौर पर बुलाए जाने का भी अनुरोध किया है। राजा ने कहा कि राजा पूर्व दूरसंचार मंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई बैठकों व घटनाक्रमों के संबंध में गवाही देंगे।

राजा ने लोकसभा सचिवालय, दूरसंचार विभाग व कानून एवं न्याय मंत्रालय से संबद्ध अधिकारियों को भी अपने बचाव में बुलाए जाने की मांग की है। इनके अलावा, उन्होंने लोकसभा में 26 नवंबर, 2007, 22 फरवरी, 2010 और 21 फरवरी, 2011 को हुई बहस के संबंध में दस्तावेज भी तलब किए जाने का अनुरोध किया है।

राजा ने अपने आवेदन में कहा है कि इन दस्तावेजों से आरोपी व्यक्तियों के बीच षढयंत्र के आरोपों का खंडन हो सकेगा और 2008 में 2जी स्पेक्ट्रम आबंटन से सरकार को हुए कथित नुकसान के मुद्दे को समझने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 21:22

comments powered by Disqus