Last Updated: Monday, December 16, 2013, 10:58
कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में आज तीन दिवसीय भारतीय व्यपार मेला संपन्न हो गया। इसमें दोनों देशों के व्यवसायियों ने आपसी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सरकारों से वीजा प्रतिबधों में ढील देने की मांग की। मेले में विभन्न स्टालों पर आभूषण और कपड़े सबके आकषर्ण का केंद्र रहे।
अपनी दो बहुओं के साथ मेले में आई बेगम सैका ने कहा, साड़ियां और अन्य कपड़े तथा कृत्रिम आभूषण सचमुच अद्भुत हैं। मेले में बर्तन, प्लास्टिक सामान, फर्नीचर, खाने पीने की वस्तुएं, सौंदर्य प्रसाधान, जूते चप्पल, इलेक्ट्रानिक उपकरण और भारत निर्मित अन्य चीजें प्रदर्शित की गईं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 10:58