Last Updated: Tuesday, March 11, 2014, 15:51
न्यूयार्क : निजी इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन और टीपीजी वाले एक कंसोर्टियम ने वाहनों के कल पुर्जों की आपूर्ति करने वाली कंपनी गेट्स ग्लोबल का अधिग्रहण करने के लिए 5.5 अरब डालर की बोली लगाई है।
मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि सरबरस कैपिटल के बाद यह इस साल का सबसे बड़ा निजी इक्विटी सौदा हो सकता है। इससे पहले, पिछले सप्ताह सरबरस कैपिटल ने सुपरमार्केट सेफवे को 9.1 अरब डालर में खरीदने की घोषणा की थी। गेट्स ग्लोबल पावर ट्रांसमिशन बेल्ट और फ्लूड पावर उत्पादों का विनिर्माण करने वाली अग्रणी कंपनी है जो वाहन उद्योग एवं अन्य उद्योगों को अपने उत्पादों की आपूर्ति करती है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 11, 2014, 15:51