देश की 50% आबादी के बैंकों में खाते नहीं: मीणा

देश में 50% लोगों के पास बैंक अकाउंट नहीं: मंत्री

जयपुर : केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री नमो नारायण मीणा ने कहा है कि संप्रग दो ने हर परिवार को बैंक से जोडने के लिए स्वाभिमान अभियान शुरू किया है, इसके बावजूद देश के पचास फीसदी लोगों के बैंकों में खाते नहीं हैं। मीणा आज यहां देना बैंक के अंचल कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकास के लिए बैंकिग व्यवस्था मजबूत करने की जरूरत है, इसी को ध्यान में रखते हुए संप्रग सरकार ने हर परिवार को बैंक से जोडने पर विशेष ध्यान दिया है। बैंकों के विस्तार पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है, चालू वित्त वर्ष में दस हजार बैंक शाखाएं खोलने का लक्ष्य तय किया गया है । इनमें से आठ हजार बैंक शाखाएं सार्वजनिक क्षेत्र में खुलेंगी।

उन्होंने कहा कि देश में वर्तमान समय में करीब एक लाख से अधिक बैंक शाखाएं हैं ।सरकार बैंकों के विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है। सरकार चाहती है कि हर परिवार का बैंक में खाता हो ताकि बैंकों की सुविधा का लाभ मिल सके ओैर सभी लोग विकास में शामिल हो सके। मीणा ने कहा कि गावों को बैकों से जोडने के लिए संप्रग सरकार ने पच्चीस फीसद शाखाएं गा्रमीण क्षेत्र में खोलने की नीति तय की है। उन्होंने एटीएम सुविधा की चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में खुलने वाली प्रत्येक शाखा एटीएम की सुविधा के साथ खुल रही है। जिन शाखाओं में एटीएम सुविधा नहीं है उन्हें चालू वित्त वर्ष में एटीएम लगाने के निर्देश दिए गए हैं ,लेकिन एटीएम मशीनों की कमी के कारण कुछ दिक्कत आ रही है।

देना बैंक के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान में देना बैंक की 35 शाखाएं हैं ,इनमें तीस शहरी क्षेत्र में ओर पांच गा्रमीण क्षेत्र में हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 तक प्रदेश में देना बैंक की शाखाएं बढकर साठ हो जाएंगी। उन्होंने बैंक की आर्थिक स्थिति की चर्चा करते हुए कहा कि 31 दिसम्बर 2013 तक ।,65,976 करोड रूपये का कारोबार हुआ। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 14:03

comments powered by Disqus