2018 तक देश में होंगे 52.6 करोड़ इंटरनेट यूजर्स

2018 तक देश में होंगे 52.6 करोड़ इंटरनेट यूजर्स

नई दिल्ली : भारत में इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 2018 तक बढ़कर दोगुना से अधिक यानी 52.6 करोड़ हो जाएगा। इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या के हिसाब से भारत का नंबर चीन व अमेरिका के बाद आता है। नेटवर्किंग साल्यूशंस कंपनी सिस्को ने आज यह बात कही।

दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा आबादी वाले देश में पिछले साल इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं की संख्या 21.3 करोड़ थी। सिस्को के विजुअल नेटवर्किंग इंडेक्स (वीएनआई), इंडेक्स ग्लोबल आईपी ट्रैफिक फोरकास्ट एंड सर्विस एडॉप्शन, 2013-18 में यह खुलासा किया है। इसमें कहा गया है कि भारत में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 2018 तक 52.6 करोड़ हो जाएगी।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013 में भारत में आईपी ट्रैफिक का 24 प्रतिशत गैर पर्सनल कंप्यूटर उपकरणों से आया। 2018 तक गैर पीसी हिस्सेदारी बढ़कर 65 प्रतिशत हो जाएगी। इसमें कहा गया है कि भारत में इंटरनेट ट्रैफिक 2013 से 2018 के दौरान पांच गुना बढ़ जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 10, 2014, 18:51

comments powered by Disqus