Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 14:52
नई दिल्ली : केंद्र में स्थिर सरकार के गठन के बाद अगले 30 दिन रीयल एस्टेट संपत्तियों की खरीद के लिए अच्छे हैं। वैश्विक अनुसंधान कंपनी इप्सॉस के सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है।
इप्सॉस ने बयान में कहा कि प्रत्येक दस में से छह (57 प्रतिशत) भारतीयों का मानना है कि अगले 30 दिन रीयल एस्टेट की खरीद के लिए अच्छे हैं। इनमें मकान, छुट्टियां बिताने के लिए जगह या निवेश के लिए संपत्ति शामिल हैं। इप्सॉस का गठन 1975 में फ्रांस में किया गया। यह एक स्वतंत्र अनुसंधान कंपनी है जिसका प्रबंधन व नियंत्रण शोध पेशेवरों के पास है।
इप्सास के सहायक निदेशक (कारोबार परामर्श) भास्कर कनागाराडजोउ ने कहा कि केंद्र में स्थिर सरकार बनने के बाद उपभोक्ताओं की धारणा में सुधार हुआ है जो पिछले दो साल में काफी निचले स्तर पर चली गई है। शेयर बाजार ने पहले ही इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आवासीय रीयल एस्टेट बाजार में मांग में सुधार देखने को मिल सकता है। सर्वेक्षण में कहा गया है कि रूस में 65 फीसद लोगों का कहना है कि अगले 30 दिन भारत में संपत्ति खरीदने के लिए अच्छे हैं। भारत में 57 प्रतिशत, इंडोनेशिया में 55 प्रतिशत, आयरलैंड में 51 प्रतिशत, ब्रिटेन में 47 प्रतिशत, मेक्सिको में 44 प्रतिशत, आस्ट्रेलिया में 42 प्रतिशत व हंगरी में 42 प्रतिशत ने यह राय जाहिर की। यह सर्वे 26 देशों में किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 14:52