Last Updated: Tuesday, May 6, 2014, 13:00
नई दिल्ली : भारत में इस्पात की खपत अप्रैल 2014 में पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 3.4 प्रतिशत बढ़कर 58 लाख टन हो गई। हालांकि पिछले माह के मुकाबले इसमें 12.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।
इस्पात मंत्रालय की एक इकाई संयुक्त संयंत्र समिति ने कहा ‘अप्रैल 2013 के दौरान भारत में तैयार इस्पात की कुल खपत में 3.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई जबकि मार्च 2014 के मुकाबले इसमें 12.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई।’ इस महीने के दौरान कच्चे इस्पात का उत्पादन 2.7 प्रतिशत बढ़कर 68 लाख टन हो गया। भारत विश्व का चौथा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादक है।
सेल, आरआईएनएल, टाटा स्टील, एस्सार स्टील, जेएसडब्ल्यू और जेएसपीएल जैसे स्वतंत्र इस्पात उत्पादों ने अप्रैल में कुल मिलाकर 37 लाख टन का उत्पादन किया जबकि शेष उत्पादन छोटे उत्पादकों ने किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 6, 2014, 13:00