Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 14:01
मुंबई : करीब 60 प्रतिशत कर्मचारी अगले छह महीने में नौकरी बदलने की संभावना तलाश रहे हैं और इनमें से करीब 58 प्रतिशत कर्मचारी नए काम से तरक्की पाने की कोशिश में हैं।
रिक्रूटएक्स द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि कंपनियों में उंचा पद प्राप्त करना और नेतृत्व की स्थिति बरकरार रखना मोटी तनख्वाह से अधिक मायने रखता है। विभिन्न सर्वेक्षणों, चुनावों व परिचर्चा से संकेत मिलता है कि आज कर्मचारी अच्छा काम चाहते हैं, भले ही तनख्वाह थोड़ी कम क्यूं न हो।
अध्ययन के मुताबिक, 40 प्रतिशत कर्मचारी अपनी मौजूदा भूमिका.काम या संगठन से संतुष्ट नहीं हैं, जबकि 20 प्रतिशत कर्मचारी संगठन को लेकर खुश हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 14:01