Last Updated: Monday, February 24, 2014, 10:34
मुंबई : एशियाई बाजार में कमजोर रख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से मुनाफा वसूली किये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सूचकांक शुरुआती कारोबार में 62 अंक कमजोर हो गया।
बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 में पिछले कारोबारी सत्र के दौरान 164.11 अंकों की तेजी दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 62.09 अंक अथवा 0.30 फीसद की गिरावट के साथ 20,638.66 अंक पर आ गया। इसी प्रकार नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी 13.25 अंक अथवा 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 6,142.20 अंक पर आ गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में कमजोर रख के बीच कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली किये जाने के कारण सूचकांक में गिरावट आई। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 24, 2014, 10:34