SBI अधिकारी के आवास से 67 लाख का सोना, FD जब्त

SBI अधिकारी के आवास से 67 लाख का सोना, FD जब्त

मुंबई/नई दिल्ली : सीबीआई ने आज भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक श्यामल आचार्य के मुंबई आवास पर छापेमारी के दौरान 67 लाख रुपये के सोना और आभूषण जब्त किए। आचार्य के खिलाफ जांच एजेंसी ने 400 करोड़ रुपये के ऋण वितरण मामले में घूसखोरी का मामला दर्ज किया है।

सीबीआई प्रवक्ता ने दिल्ली में कहा, लगभग 67 लाख रुपये का सोना व आभूषण, लॉकर की चाभी, मियादी जमाओं में निवेश से संबंधित दस्तावेज और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज उप प्रबंध निदेशक के आवास से बरामद किए गए हैं। प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा एक निजी कंपनी के चेयरमैन पीयूष गोयल के आवास से भी करीब 15 लाख रुपये के आभूषण तथा आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने आचार्य, एसबीआई के पूर्व अधिकारी के के कुमाराह तथा वल्र्डस विंडो समूह के चेयरमैन पीयूष गोयल के खिलाफ कथित घूसखोरी के मामला में मामला दर्ज किया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 25, 2013, 23:11

comments powered by Disqus