Last Updated: Friday, May 23, 2014, 18:41

मुंबई : बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के साथ 726 शेयर 52 सप्ताह के अपने उच्च भाप पर पहुंच गए हैं। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा सरकार के सत्ता में आने से बड़े पैमाने पर सुधार की उम्मीद से बाजार में रिकार्ड तेजी जारी है।
जिन प्रमुख शेयरों में तेजी आई है, उनमें अशोक लीलैंड, बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक, जीवीके पावर, एचसीएल इंफोसिस्टम, आईओबी, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारति सुजुकी, एमटीएनएल, एनएचपीसी, एनटीपीसी, पीएनबी, आरईसी, रिलायंस, एसबीआई, टाटा पावर, टाटा कम्युनिकेशंस तथा टीवीएस मोटर प्रमुख हैं।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 319 अंक या 1.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,693.35 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 22 लाभ रहे। इसमें सर्वाधिक करीब 10 प्रतिशत तेजी एसबीआई के शेयर में आई। बीएसई के 13 खंडवार सूचकांकों में से 11 लाभ में रहे। कुल 2,267 शेयरों में तेजी रही जबकि 912 में गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 23, 2014, 18:41