`संगठित क्षेत्र में अगले साल मिलेंगी 8.5 लाख नई नौकरियां`

`संगठित क्षेत्र में अगले साल मिलेंगी 8.5 लाख नई नौकरियां`

नई दिल्ली : नौकरी चाहने के इच्छुक एक शानदार नए साल 2014 की उम्मीद कर सकते हैं। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि अगले साल एफएमसीजी और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के 8.5 लाख नए अवसर उपलब्ध होंगे। एक वेब साइट के सर्वेक्षण के अनुसार इस साल रोजगार के अवसरों का आंकड़ा अनुमानत: 7.9 लाख रहेगा। वहीं 2014 में इसके बढ़कर 8.5 लाख पर पहुंच जाने की उम्मीद है।

यह सर्वेक्षण 12 उद्योग क्षेत्रों में 5,600 कंपनियों पर किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है। नौकरियों के ये सभी अवसर संगठित क्षेत्र में उपलब्ध होंगे। सर्वेक्षण में कहा गया है कि एफएमसीजी के अलावा स्वास्थ्य सेवा, रिटेल और होटल क्षेत्र में भी रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध होंगे।

वेब साइट के सीईओ ने कहा, ‘‘अनिश्चित आर्थिक व राजनीतिक परिस्थितियों की वजह से पिछला साल रोजगार चाहने वालों और कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा। 2014 का साल रोजगार की दृष्टि से सकारात्मक रहेगा। साल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में 8.5 लाख नौकरियां उपलब्ध होंगी।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 19:22

comments powered by Disqus