Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 20:10
मुंबई : देश में स्मार्टफोन, टैबलेट तथा लैपटॉप के बढ़ते प्रयोग के बीच 86 फीसदी भारतीय कर्मचारी अपने मोबाइल उपकरणों के जरिये अपनी कारपोरेट दक्षता बढ़ाने को प्राथमिकता देते हैं।
क्लाउड आधारित लर्निंग साल्यूशंस प्रदाता स्किलसाफ्ट के सर्वेक्षण ‘एशिया प्रशांत में ज्ञान व विकास का रूख’ में कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल 86 फीसदी कर्मचारियों का कहना है कि वे मोबाइल उपकरणों के जरिये सीखते हैं और अपनी दक्षता बढ़ाते हैं।
हालांकि सर्वेक्षण में शामिल 46 फीसद संगठन ही अपने कर्मचारियों को यह विकल्प उपलब्ध कराते हैं। वहीं 54 फीसदी लोगों का कहना था कि वे नेटवर्क एकीकरण व सुरक्षा जैसे मुद्दों की वजह से मोबाइल लर्निंग के क्रियान्वयन को टाल रहे हैं।
सर्वेक्षण में शामिल 93 फीसदी लोगों का कहना था कि इस ज्ञान से उनका कार्य प्रदर्शन बढ़ता है। इसमें कहा गया है कि देश की 75 प्रतिशत कंपनियां सीखने वाले प्रत्येक कर्मचारी पर 800 डॉलर खर्च करती हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 1, 2013, 20:10