Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 22:08
मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने कहा कि अगर मुद्रास्फीति में कमी की प्रक्रिया अपेक्षा से अधिक तेजी से जारी रहती है तो केंद्रीय बैंक नीतिगत ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आम चुनावों के बाद आने वाले बजट से राजकोषीय सुदृढीकरण तथा निवेश को बल मिलेगा।
राजन ने अनुसंधानकर्ताओं व विश्लेषकों को एक संगोष्ठी (कॉनफ्रेंस कॉल) के दौरान यह उम्मीद जताई। उल्लेखनीय है कि राजन ने मौद्रिक नीति की पहली द्वैमासिक समीक्षा कल पेश की थी। उन्होंने कहा कि अगर मुद्रास्फीति में कमी अपेक्षा से अधिक तेजी से होती है तो केंद्रीय बैंक निश्चित रूप से नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की स्थिति में होगा।
राजन ने कहा कि सब्सिडी में कमी तथा निवेश सुधारने वाले बजट से मुद्रास्फीति के मोर्चे पर भी मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आम बजट राजकोषीय सुदृढीकरण पर केंद्रित अच्छा बजट होगा। उन्होंने कहा, `एक अच्छा बजट, कृषि समर्थन मूल्यों के मामले में कार्रवाई, सब्सिडी में कमी तथा संभवत: अधिक निवेश के लक्ष्य से मौद्रिक नीति के मोर्चे पर मदद मिलेगी।`
गवर्नर ने कहा, `अभी हम मुद्रास्फीति में कमी के शुरुआती दिनों में हैं। हमें यह देखना होगा कि यह कैसे काम करती है। लेकिन हमें उम्मीद है कि यह अच्छा काम करेगी।` राजन ने कहा कि वह चाहेंगे कि मुद्रास्फीति नीति स्थिर हो और यह हर आने वाले डेटा पर प्रतिक्रिया करने वाली नहीं होनी चाहिये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 22:08